रतलाम: चेतन्य काश्यप विधायक क्रिकेट महोत्सव की हुई धमाकेदार शुरुआत, 205 टीमें ने लिया भाग

रतलाम- चेतन्य काश्यप विधायक क्रिकेट महोत्सव 2023 धमाकेदार शुरुआत रविवार रात नेहरू स्टेडियम में हुई। क्रिकेट महोत्सव की विधिवत घोषणा होते साथ ही ग्राउंड के चारों ओर जोरदार आतिशबाजी हुई। इसके बाद अतिथियों द्वारा टीमों से परिचय प्राप्त कर पहले मैच की शुरुआत की। क्रिकेट के इस महाकुंभ में 205 टीमों ने भाग लिया है। विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार में 2 लाख रुपए व ट्रॉफी और उपविजेता को 1 लाख का नगद पुरस्कार व ट्रॉफी दी जाएगी।

स्पर्धा में सेमीफाइनल की टीम को 30 हजार रुपए और क्वार्टर फाइनल की टीम को 15 हजार रुपए का पुरुस्कार दिया जाएगा। रात्रि कालीन क्वालीफाइंग टीमों के प्रत्येक खिलाड़ी को सोनाटा रिस्ट वॉच पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी। मैदान पर पहला शुभारंभ मैच रतलाम इंडियन और एमआर 11 के बीच हुआ। कार्यक्रम में शुभारंभ अवसर पर भाजपा जिला प्रभारी प्रदीप पांडेय, विधायक चेतन्य काश्यप, महापौर प्रह्लाद पटेल, नगर निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय, निर्मल कटारिया, पूर्व जिला अध्यक्ष बजरंग पुरोहित, पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा, मनोहर पोरवाल, अशोक जैन लाला उपस्थित रहे।

विधायक चेतन्य काश्यप ने कहा कि खेलो को जन-जन तक पहुंचाने के लिए इस तरह के आयोजन किए जाते हैं। खेल के कई आयाम होते हैं। खेल से मनोरंजन के साथ अनुशासन आता है और व्यायाम भी होता है। रतलाम की ख्याती सेव, सोना, साड़ी से है, वैसे ही खेल से भी हो यही उम्मीद करता हूं। भाजपा जिला प्रभारी प्रदीप पांडेय ने कहा कि रतलाम शहर की बहुत सारी विशेषताएं हैं, यहां बहुत प्रतिभाएं हैं। मुझे गर्व है कि भाजपा में समाज को दिशा देने के लिए जिन जनप्रतिनिधि की आवश्यकता होती है, वैसे यहां हैं। 200 टीमें इस बात को स्थापित करती है। मुख्यमंत्री जी रतलाम आए थे तो घोषणा कर गए है। रतलाम में नर्मदाजी आ रही है। दूसरी तरफ खेलों के ऐसे आयोजन हो रहे है, जो विधायक जी की चौतरफा विकास की कल्पनाओं को साकार कर रहे है।

भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्रसिंह लुनेरा ने कहा कि विधायक जी की खेलों के प्रति काफी रूचि है। सभी खिलाड़ी खेल भावना से खेले। महापौर प्रहलाद पटेल ने कहा कि विधायक जी बीते कई वर्षों से खेल चेतना मेला आयोजित करते आ रहे है, जिसके माध्यम से वह स्कूली बच्चों को भी मैदान तक लाने का काम कर रहे है। आज क्रिकेट के इस महाकुंभ के माध्यम से खिलाड़ियों को प्रोहत्साहित कर रहे है। कार्यक्रम की शुरुआत में समिति सदस्य प्रदीप उपाध्याय ने आयोजन की रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन डॉ चंचल चौहान ने किया जबकि आभार समिति सदस्य अनुज शर्मा ने माना। शुभारंभ अवसर पर समिति के मंडल अध्यक्ष मयूर पुरोहित, एमआईसी सदस्य अक्षय संघवी, निलेश पटेल भी उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त बड़ी संख्या में खिलाड़ियों के साथ खेल प्रेमी और गणमान्यजन उपस्थित रहे।

रतलाम से रिपोर्टर मोहम्मद असलम की खबर

Knn Media
Author: Knn Media

Media team

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल