



जबलपुर, प्रकाश झारिया- खेल एवं युवा कल्याण विभाग जबलपुर द्वारा ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 1 मई से 15 जून तक शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में किया जा रहा जिस संदर्भ में रानीताल क्रिकेट मैदान हॉल में आयोजित की गई। मध्यप्रदेश ओलम्पिक एसोसिएशन के सचिव दिग्विजय सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में खेल एवं युवा कल्याण विभाग जबलपुर खेल अधिकारी आशीष पांडे, भारतीय खेल प्राधिकरण प्रशासक कुलदीप सिंह बरार, कार्पोरेशन एथलीट संघ के सचिव शिशिर तिवारी मंचासीन रहे। खेल अधिकारी आशीष पांडे ने ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर में प्रकाश डालते हुए बताया कि ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के बालक एवं बालिकाओं को खेल से जोड़ना है साथ ही उन खिलाड़ियों में छुपी हुई प्रतिभा को निखारकर एक अच्छा मंच प्रदान करना है। मध्यप्रदेश ओलम्पिक एसोसिएशन के महासचिव दिग्विजय सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर में खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने हेतु प्रशिक्षक द्वारा हम सम्भव प्रयास किया जाएगा साथ ही उन्होंने समस्त अभिभावकों से आग्रह किया कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा 1 मई से 15 जून तक शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर में अपने बच्चों को अवश्य पहुंचाए।

Author: Knn Media
Media team