



भारत के ओलंपिक चैम्पियन और भालाफेंक में ओलंपिक का गोल्ड जिताने वाले नीरज चोपड़ा ने 2023 की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में करते हुए गोल्ड से की है. नीरज चोपड़ा ने दोहा में खेले जा रहे डायमंड लीग के ओपनिंग लेग में पुरुषों की भाला फेंक प्रतिस्पर्धा जीती. नीरज चोपड़ा ने 88.67 मीटर दूर भाला फेंक कर दोहा डायमंड लीग प्रतियोगिता जीती. इस दौरान वो 90मीटर का बेंचमार्क पार करने से थोड़ा सा चूक गये लेकिन पहले ही थ्रो में हासिल की गई 88.67 की उनकी दूरी उन्हें खिताब दिलाने के लिए काफी रहा. दोहा की मुश्किल भरी परिस्थितियों में कोई और एथलीट इस एथलीट को पार नहीं कर सका.
टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले जाकूब वाडलेख ने इस प्रतियोगिता में भी सिल्वर मेडल अपने नाम किया जो कि नीरज चोपड़ा के थ्रो से महज 4 सेमी पीछे रह गये थे. जाकूब ने 88.63 मीटर का थ्रो फेंका तो वहीं पर विश्व चैम्पियन एंडरसन पीटरसन ने अपना सर्वश्रेष्ठ थ्रो 85.88 मीटर का फेंका.

Author: Knn Media
Media team