



लहार, अर्पित गुप्ता- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बीती देर रात रावतपुरा धाम पहुंचकर प्रदेश की सुख-समृद्धि और शांति के लिए पूजा-अर्चना की और गणेशार्चन किया। सीएम शिवराज सिंह चौहान अपने निर्धारित दौरे के अनुसार रविवार की देर शाम रावतपुरा धाम पहुंचे थे, जहां उन्होंने हनुमान मंदिर, रामदारबार सहित सभी मंदिरों में पूजा-अर्चना की। इसके बाद मुख्यमंत्री ने देर रात मध्यप्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिये गणेशार्चन किया जो कि देर रात तक चला। गणेशार्चन कार्यक्रम रावतपुरा धाम के महंत रविशंकर महाराज के निर्देशन में आस्था मंच में मंदिर के पुरोहितों की ओर से संपन्न करवाया गया। इसके बाद रात्रि विश्राम भी मुख्यमंत्री द्वारा रावतपुरा धाम में ही किया गया।

Author: Knn Media
Media team