



आशीष कुमार दुबे.: बिरसिंहपुर पाली उमरिया जिले के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर से लेकर गांव तक खुलेआम पैकारी चरम पर शराब का अवैध कारोबार किसी से छिपा नहीं है क्योंकि आबकारी विभाग कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति कर रहे हैं आमजन को गुमराह करने का काम करते हैं शहर के बीचों बीच और शराब दुकान के अगल बगल होटलों में एवं दफाई में संचालित ढाबों पर परोसी जा रही शराब आखिर कब बन्द होगी जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री हर मंच से यहीं राग अलाप रहे हैं की अहाते बन्द हो अगर ऐसे कार्य में लिप्त पाए जाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा अधिकारी समाज में गंदगी फैला रहो पर कठोर कार्यवाही करें अधिकारी लेकिन मामा के निर्देश हवा में उड़ गए शहरों से लेकर गांव तक मंचों से सन्देश दे रहे हैं लेकिन अफसर मस्त चाल में चलते नजर अंदाज कर रहे हैं वही गांव की गरीब जनता परेशान हैं सरकार नशा मुक्ति अभियान को लेकर 2018 में घोषणा की थी की जो पंचायत पूर्ण रूप से नशा मुक्ति होगी उस पंचायत को 1 लाख रुपए दिए जाएंगे और सम्मानित किया जाएगा लेकिन ठेकेदार के द्वारा गांव गांव पैकारी कर नव युवाओं को नशा में धकेलने का बीड़ा उठाए हुए हैं पूर्व के वर्ष में पुलिस विभाग से लेकर अन्य विभागों के माध्यम से भी जनजागरुकता अभियान चलाया गया था वो सब दिखावा सावित हों रहा है

जगह जगह दो पहिया वाहन से कराई जा रही पैकारी बताया जा रहा है की शराब ठेकेदार के ईस काम को शह देने वाले स्थानिय प्रशासनिक जिम्मेदारो के शह से एवं आपकारी विभाग की शह से फल फूल रहा शराब का कारोबार क्योंकि आपकारी विभाग कार्यवाही के नाम पर सिर्फ दिखावे का काम करते हैं अगर शासन प्रशासन का जरा भी भय होता तो दिन दहाड़े पैकार सड़कों पर नहीं दिखाई देते सरकार की लाख कोशिशों के बाद न पैकारी बन्द हुई और न ही अहाते देखना लाजमी होगा की ईन दबंग ठेकेदारों पर अंकुश कब तक लगेगा या यूं ही सरकार की नितियों की धज्जियां उड़ती दिखाई देती रहेगी

Author: Knn Media
Media team