



कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भाजपा के वोटर्स को ‘राक्षस’ बताया है। सुरजेवाला के बयान पर विवाद खड़ा हो गया है। भाजपा के नेताओं ने उनके बयान की निंदा की है। समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, सुरजेवाला ने रविवार को हरियाणा के कैथल में ये टिप्पणी की। जानकारी के मुताबिक, रणदीप सुरजेवाला ने पार्टी की ‘जन आक्रोश रैली’ को संबोधित करते हुए ये बातें कही। उन्होंने कहा कि नौकरी मत दो, कम से कम नौकरी में बैठने का मौका तो दो। सुरजेवाला ने इसके बाद कहा कि भाजपा और जनता जननायक पार्टी के लोग ‘राक्षस’ हैं और जो लोग भाजपा को अपना वोट देते हैं, ऐसे लोग ‘राक्षस’ हैं। आज मैं महाभारत की इस भूमि से ऐसे लोगों को श्राप देता हूं।सुरजेवाला के बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इस वीडियो को भाजपा के नेताओं ने अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है।
बार-बार शहजादे को लॉन्च करने में असफल कांग्रेस पार्टी अब जनता-जनार्दन को ही गाली देने लगी।
प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के विरोध में अंधेपन के शिकार हो चुके कांग्रेस पार्टी के नेता रणदीप सुरजेवाला को सुनिए कह रहे हैं – “भाजपा को वोट और सपोर्ट करने वाली देश की जनता ‘राक्षस’ है”… pic.twitter.com/GZvKVOcVa5
— Sambit Patra (@sambitswaraj) August 14, 2023

Author: Knn Media
Media team