



मनोरंजन जगत से एक बुरी खबर सामने आई है. टीवी से लेकर फिल्मों तक में काम कर चुकीं अदाकारा भैरवी वैद्य का निधन हो गया है. एक्ट्रेस ने 67 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. भैरवी वैद्य के निधन की खबर की जानकारी उनकी बेटी जानकी वैद्य ने दी है. भैरवी का निधन 8 अक्टूबर को हुआ था. भैरवी वैद्य पिछले 45 साल से मनोरंजन जगत का हिस्सा थीं. उन्होंने सलमान खान और ऐश्वर्या राय समेत कई बड़े-बड़े सितारों के साथ काम किया था. भैरवी के निधन की खबर सुनकर सितारे हैरान हैं. एक्टर प्रतीक गांधी ने भैरवी की मौत पर शौक जाहिर किया है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे उनके साथ वेटिंलेटर में काम करने का मौका मिला. हमारे बीच अच्छा बॉन्ड था. उनका मुस्कुराता हुआ चेहरा नहीं भूल पाऊंगा.

Author: Knn Media
Media team