इंदौर: अंर्तमहाविद्यालीन संभागस्तरीय बास्केटबॉल (महिला) प्रतियोगिता में UTD विजेता रही

इंदौर, शुभम कन्नौजिया- म.प्र.शासन उच्च शिक्षा विभाग एवं देवी अहिल्या विश्विधालय इन्दौर की अंतर महाविद्यालयीन संभाग स्तरीय बास्केटाबॅल (महिला) प्रतियोगिता 2023-24 का आयोजन शा . होलकर महाविद्यालय द्वारा किया गया है। प्रतियोगिता का समापन इन्दौर संभाग अतिरिक्त संचालक डॉ. किरण सलूजा एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.सुरेश टी. सिलावट के मुख्य अतिथ्यि में किया गया। जिसमें विजेता एवं उपविजेता टीमों को मोमेन्टो एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये गये विजेता-उपविजेता टीम को ट्रॉफी भी प्रदान की गई। प्राचार्य जी ने खिलाडियो की सराहना की और उन्हे भविष्य में भी इसी तरह से खेल के क्षेत्र में आगे बढने के लिये प्रोत्साहित किया।

इस दौरान मंच पर उप प्राचार्य डॉ. जी.डी. गुप्ता एवं प्रशासनिक अधिकारी डॉ. आर.सी. दीक्षित उपस्थित थे। फायनल मैच यू.टी.डी तथा होलकर के मध्य खेला गया जिसमें यू.टी.डी ने कडे संर्घष में होलकर महाविद्यालय को हराकर विजेता होने को गौरव प्राप्त हुआ। क्रीड़ा अधिकरी डॉ. अनुपम शर्मा आयोजन सचिव ने बताया की दिनांक 13/10/2023 को प्रतियोगिता का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. सुरेश टी. सिलवाट द्वारा भाग लेने वाली सभी टीमों से परिचय प्राप्त किया गया। खेले गये सेमीफायनल में होलकर ने एक्रोपालीस को और यू.टी.डी ने ओल्ड जी.डी.सी महाविद्यालय को हराकर फायनल में स्थान बनाया तथा फायनल में यू.टी.डी विजेता हुई। प्रतियोगिता में विभिन्न महाविद्यालय की 12 टीमों ने भाग लिया जिसमें प्रर्दषन के आधार पर इन्दौर संभाग की टीम का चयन किया गया। प्रतियोंगिता के समापन के अवसर पर डॉ. विवेक रैच, डॉ. संजय व्यास, सुनील हार्डिया (विक्रम अवार्डी), डॉ. पूनम कौशिक डॉ. विकास कौशिक डॉ. सीमावती सिसोदिया डॉ. पूनम भटनागर डॉ. अंगूरबाला बाफना डॉ. अविनाष यादव, डॉ. असाटी एवं क्रीड़ा समिति के सभी सदस्य उपस्थि थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अनुपम शर्मा विभागाध्यक्ष क्रीड़ा विभाग द्वारा किया गया।

Knn Media
Author: Knn Media

Media team

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल