



इसरो ने मिशन गगनयान की पहली टेस्ट उड़ान को पूरा कर लिया. इसके साथ ही इसरो ने एक नया इतिहास रच दिया है. इसरो ने शनिवार सुबह करीब 10 बजे श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से गगनयान के क्रू मॉड्यूल को सफलतापूर्वक लॉन्च किया. सफलतापूर्वक प्रक्षेपण पूरा होने के बाद इसरो चीफ एस सोमनाथ ने टीम को बधाई दी. वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस सफलता के लिए इसरो के वैज्ञानिकों की टीम को बधाई दी है.
#WATCH | Gaganyaan's test flight successfully tests the crew escape module. The module touched down in the Bay of Bengal
(Video source: ISRO) pic.twitter.com/wG5qQUrK9O
— ANI (@ANI) October 21, 2023
बता दें कि इससे पहले सुबह करीब 08:45 मिनट पर भी इसरो ने इसे लॉन्च करने का प्रयास किया था, लेकिन खराब मौसम के कारण ये संभव नहीं हो सका. इसके कारण कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी और इंजन सामान्य रूप से स्टार्ट नहीं हो पाया था. रॉकेट की कैपेसिटी रीडिंग के बाद लॉन्च को करीब 5 सेकंड पहले रोक दिया गया था. उसके बाद इसरो की ओर से कहा गया है कि गगनयान की टेस्ट फ्लाइट की लॉन्चिंग को लेकर जल्द ही अपडेट किया जाएगा. उसके बाद करीब 10 बजे दोबारा इसे सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया.

Author: Knn Media
Media team