यूपी: प्राइवेट पार्ट में छिपाकर ला रहा था 38 लाख का सोना, पकड़ाया

वाराणसी एयरपोर्ट पर यूएई से आने वाले एक शख्‍स से 38 लाख का सोना बरामद किया है। यह शख्‍स अपने प्राइवेट पार्ट में सोने के पेस्‍ट से भरे तीन कैप्‍सूल छ‍िपाकर तस्‍करी कर रहा था। एयरपोर्ट पर स्‍कैनिंग के दौरान वह पकड़ में आया और उसके मलाशय से 633 ग्राम सोने से भरे कैप्‍सूल पाए गए। इसके बाद डॉक्‍टरों की मदद से तस्‍करी का यह माल बाहर निकाला गया। आरोपी का नाम संदीप बताया जा रहा है। वह वाराणसी का ही रहने वाला है। उसने कस्‍टम अधिकारियों को बताया कि उसे एजेंट ने धोखा दे दिया था। इसके बाद शारजाह (यूएई) से निकलने के फेर में तस्‍करों के जाल में फंस गया।

रविवार को जब संदीप वाराणसी के लाल बहादुर शास्‍त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरा तो जांच के दौरान पकड़ा गया। कस्‍टम अधिकारियों ने देखा कि वह जांच की लाइन में बार-बार पीछे जाकर खड़ा हो जा रहा है। जब ऐसा उसने कई बार किया तो उसकी गहनता से स्‍कैनिंग की गई। इसमें पाया गया कि उसने अपने मलाशय में प्‍लास्टिक के कैप्‍सूल में सोना छ‍िपा रखा है। उसकी जांच के लिए डॉक्‍टर बुलाए गए। उन्‍होंने एनीमा देकर ये कैप्‍सूल निकाले।

पूछताछ में संदीप ने बताया कि वह नौकरी करने के लिए टूरिस्‍ट वीजा पर संयुक्‍त अरब अमीरात गया था। जिस एजेंट ने उसे भरोसा दिलाया था उसने धोखा दे दिया। वीजा खत्‍म हो गया तो उसे भारत लौटने के लिए कहा गया। वह मदद के लए इधर-उधर भटकने लगा। इसी दौरान वह सोने की तस्‍करी करने वालों के संपर्क में आ गया।

Knn Media
Author: Knn Media

Media team

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल