



इजरायल हमास युद्ध के 19वें दिन इजरायली वायुसेना ने गाजा पट्टी पर भीषण बमबारी की। इस एयरस्ट्राइक में सैकड़ों लोगों की मौत हो गई है। गाजा खाली करने की चेतावनी के बाद से ही इजरायली सेना ने गाजा पर हवाई हमले तेज कर दिए हैं। बीते 24 घंटे की बमबारी में गाजा पट्टी में कुल 756 लोग मारे गए हैं। जबकि गाजा पर हुए हवाई हमलों में 6546 लोगों की मौत हो चुकी है। मारे गए लोगों में 344 बच्चे भी शामिल हैं। वहीं इजरायल में तब तक 1400 लोगों की मौत हो चुकी है। इजरायल हमास युद्ध में अब तक कुल 7044 लोगों की मौत चुकी है।
एक तरफ जहां इजरायल गाजा में हमास के ठिकानों पर जमीनी हमले की तैयारी कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ संयुक्त राष्ट्र द्वारा इस युद्ध को रोकने और विश्व शांति की सभी योजनाएं विफल होती दिख रही हैं। बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने फिलिस्तीनी हमास आतंकवादियों द्वारा इजरायल पर 7 अक्टूबर को हुए हमले पर टिप्पणी करते हुए कहा कि भविष्य में इजरायली और फलस्तीनी राज्यों को साथ-साथ शामिल होना होगा।
बाइडन ने वाशिंगटन में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, “इजरायली और फलस्तीनी समान रूप से सुरक्षा, सम्मान और शांति से साथ-साथ रहने के हकदार हैं। बाइडन ने कहा कि इस्लामवादी हमास समूह द्वारा इजराइल पर हमला करने, 1400 लोगों की हत्या करने और विभिन्न राष्ट्रीयताओं के 200 से अधिक लोगों को बंधक बनाने का एक कारण इजरायल और सऊदी अरब के बीच संबंधों को सामान्य होने से रोकना था।”

Author: Knn Media
Media team