



इजराइल और हमास के बीच पिछले 25 दिनों से जंग जारी है और यह जंग कब तक जारी रहेगी फिलहाल यह कहा नहीं जा सकता है. गाजा पर इजराइल के हमले लगातार जारी हैं. गाजा में अब तक 8500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, इस बीच इजराइली सेना ने मंगलवार को उत्तरी गाजा के जबालिया रिफ्यूजी कैंप पर हवाई हमला कर दिया. इस हमले में 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई जबकि 150 से अधिक लोग घायल हो गए. कैंप पूरी तरह से तबाह हो गया. इसी हमले में अल जजीरा के एक इंजीनियर ने अपने परिवार के 19 सदस्यों को खो दिया.
इजराइली हमले में जिस इंजीनियर के परिवारवालों की मौत हुई है, उनका नाम मोहम्मद अबू अल-कुमसन है. मोहम्मद कुमसन अल जजीरा में ब्रॉडकास्ट इंजीनियर थे. इजराइली एयरस्ट्राइक में उनके परिवार के 19 सदस्य मारे गए. अल जजीरा ने जबालिया शरणार्थी शिविर पर इजरायली हमले की कड़ी निंदा की. अल जजीरा इसे नरसंहार की घटना बताया है. अल-जजीरा ने बयान जारी कर कहा कि इस हमले ने मोहम्मद के पिता, उनके दो बहनों, आठ भतीजों और भतीजियों, उनके भाई, उनके भाई की पत्नी और उनके चार बच्चों, उनकी भाभी और एक चाचा की जान ले ली.
जबालिया कैंप पर हमला, 50 की मौत, 150 से ज्यादा घायल
उत्तरी गाजा में जबालिया शरणार्थी शिविर जहां स्थित है, वह घनी आबादी वाला इलाका है. इजराइली हमले यह इलाका पूरी तरह से तितर बितर हो गया. इजराइल हवाई हमले में 50 लोग मारे गए हैं जबकि सैंकड़ों लोग घायल हैं. इजराइली सेना का कहना है कि उसने उत्तरी गाजा में हमास के आतंकियों और उसके बुनियादी ढांचे पर हमला किया.
IDF ने हमास के ठिकानों को किया तबाह
इस ढांचे का इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों के लिए किया जाता था. हमने हमास के आतंकी सुरंगों और हथियारों के एंट्री पॉइंट को भी नष्ट कर दिया. बता दें कि सात अक्टूबर के बाद से इजराइली सेना लगातार हवाई हमले भी कर रही है. जंग के बाद से अब तक उत्तरी गाजा से करीब 8,00,000 लोग पलायन कर चुके हैं. इजराइली सेना ने कहा कि उसने पिछले दिनों लगभग 300 आतंकी ठिकानों पर हमला किया.

Author: Knn Media
Media team