



उज्जैन- उत्तर प्रदेश के गोरखपुर क्षेत्र के सांसद रवि किशन आज बाबा महाकाल की दिव्य भस्म आरती के दर्शन करने उज्जैन पहुंचे थे। जहां उन्होंने नंदी हॉल से बाबा महाकाल की भस्म आरती के दर्शन किए और पूजन अर्चन भी किया। बाबा महाकाल की पूजा अर्चना के बाद सांसद रवि किशन ने अमर उजाला को बताया कि मैं बाबा महाकाल का सेवक हूं और उन्हीं के चरणों का दास हूं। श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति और यहां सेवा कार्यों में लगे लोग अच्छा कार्य कर रहे हैं, बाबा महाकाल के दर्शन करने का मेरा अनुभव अच्छा रहा है। अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा मंदिर में की गई व्यवस्थाओं की जमकर तारीफ की और कहां की मैं उन्हें प्रणाम करता हूं।

Author: Knn Media
Media team