



म्यांमार के उत्तर-पश्चिम हिस्से में एक गांव पर सेना के हवाई हमलों में नौ बच्चों समेत कम से कम 17 नागरिकों की मौत हो गई. एक मानवाधिकार समूह ने रविवार को यह जानकारी दी. उसने बताया कि भारतीय सीमा के ठीक दक्षिण में सागांग क्षेत्र के कानन गांव में सुबह हुए हवाई हमले में लगभग 20 लोग घायल भी हुए हैं. सेना ने फरवरी 2021 में लोकतंत्र समर्थक नेता आंग सान सू ची की चुनी हुई सरकार को अपदस्थ कर दिया था.
इससे पहले पिछले साल अप्रैल में म्यांमार की सेना के हवाई हमले में 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. जानकारी के मुताबिक ये लोग सैन्य शासन के खिलाफ आयोजित एक समारोह में शामिल होने गए थे. म्यांमार के घातक हवाई हमलों की संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख ने भी निंदा की थी. वोल्कर तुर्क ने कहा था कि नागरिकों पर हमले की रिपोर्ट काफी विचलित करने वाली है. उन्होंने कहा कि वहां स्कूली बच्चे भी मौजूद थे.
म्यांमार की सेना ने किया तख्तापलट
बता दें कि फरवरी 2021 में म्यांमार की सेना ने देश में तख्तापलट किया था. इसके बाद उन्होंने सत्ता पर कब्जा कर लिया था. तब से म्यांमार में सेना के शासन के खिलाफ विरोध हो रहे हैं. वहीं सेना विरोध करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तख्ता पलट के बाद तीन हजार से ज्यादा नागरिकों को मारा जा चुका है.

Author: Knn Media
Media team