आदिनाथ जिनालय छत्रपति नगर में बनेगा नया मान स्तंभ

इंदौर। एरोड्रम रोड स्थित छत्रपति नगर में पूर्व से स्थापित दो मंजिला श्री दिगंबर जैन आदिनाथ जिनालय का विस्तार कर बंसीपुर पहाड़ के गुलाबी एवं नक्काशीदार पत्थरों से सुसज्जित कर सुदर्शनीय स्वरूप देने का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। राजेश जैन दद्दू ने बताया कि इसी श्रृंखला में मंदिर परिसर में जिनालय के समक्ष देवरी वालों के परिवार द्वारा पूर्व निर्मित मान स्तंभ के स्थान पर श्वेत मार्बल से 142 फुट ऊंचे नए मान स्तंभ का निर्माण स्वर्गीय श्री कपूरचंद जी जैन देवरी वालों की स्मृति में उनके पुत्र श्री वीरेंद्र, भूपेंद्र एवं जितेंद्र जैन देवरी वाला परिवार के द्वारा पुनः किया जा रहा है जिसका भूमि पूजन एवं शिलान्यास पुन्यार्जक देवरीवाला परिवार के द्वारा विधि विधान के साथ किया गया।

जिनालय ट्रस्ट के अध्यक्ष कैलाश जैन नेताजी ने मान स्तंभ पुन्यार्जक देवरीवाला परिवार द्वारा किए जा रहे इस पुण्य कार्य की अनुमोदना एवं सराहना करते हुए कहा कि यह मान स्तंभ तीन खंड का होगा एवं नगर के जैन मंदिरों में सबसे ऊंचा होगा एवं स्तंभ के प्रत्येक खंड में चारों दिशाओं में एक-एक तीर्थंकर प्रतिमा होगी इस प्रकार कुल 12 तीर्थकर प्रतिमाएं विराजमान की जाएंगी। ट्रस्ट के कार्य अध्यक्ष डॉक्टर जैनेंद्र जैन ने बताया कि नव निर्मित जिनालय का पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव आगामी अप्रैल -मई माह में किया जाना प्रस्तावित है।
इस अवसर पर श्री प्रकाश दलाल, अतुल जैन( चीकू भैया,) दिलीप जैन, डॉक्टर वी सी जैन, नीलेश जैन, श्रीमती मुक्ता जैन, साधना जैन, सुनीता देवरी आदि समाजजन उपस्थित थे।

राजेश जैन दद्दू मीडिया प्रभारी

Knn Media
Author: Knn Media

Media team

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल