



इंदौर के इतिहास में पहली बार राष्ट्र संत आचार्य श्री 108 विहर्ष सागर जी महाराज संसघ के मंगलमय सान्निध्य में आयोजित तीन दिवसीय (9, 10, 11 फरवरी 2024) श्री पार्श्वनाथ महाअर्चना एवं विश्व शांति महायज्ञ अनुष्ठान महोत्सव होने जा रहा है। राजेश जैन दद्दू ने बताया कि श्री पार्श्वनाथ महाअर्चना एवम विश्व शांति महायज्ञ अनुष्ठान महोत्सव के संबंध में एक मीटिंग इंदौर के सभी दिगंबर जैन मंदिर कमेटी के अध्यक्ष महामंत्री कोषाध्यक्ष की एवं संत कदम की पुरी टीम श्री विहर्ष महा अर्चना कमेटी की शपथ ग्रहण एवं विधान के पात्र चयन की मीटिंग 21 जनवरी को सुबह 8.15 पर उदय नगर दिगंबर जैन मंदिर में आयोजित की गई है।

Author: Knn Media
Media team