65 यूक्रेनी युद्धबंदियों को ले जा रहा रूसी सैन्य विमान क्रैश

रूस ने बुधवार को कहा कि 65 यूक्रेनी युद्धबंदियों को ले जा रहा उनका आईएल-76 ट्रांसपोर्ट विमान यूक्रेन की सीमा के निकट पश्चिमी बेलग्रूड क्षेत्र में क्रैश हो गया है. क्रैश के एक वीडियो में देखा जा सकता है कि विमान तेज़ी से नीचे गिर रहा है. वीडियो देखकर साफ महसूस हो रहा है कि पायलट का विमान से नियंत्रण खत्म हो चुका था, और एक रिहायशी इलाके में जा गिरा. समाचार एजेंसी रिया-नोवोस्ती ने रक्षा मंत्रालय के हवाले से बताया, “विमान में 65 कैद किए गए यूक्रेनी सैन्यकर्मी थे, जिन्हें एक्सचेंज के लिए बेलग्रूड क्षेत्र में ले जाया जा रहा था… उनके साथ छह क्रू सदस्य तथा तीन एस्कॉर्ट भी विमान में मौजूद थे…”

Knn Media
Author: Knn Media

Media team

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल