



बैंगलोर । बैंगलोर के राजभवन में एक ऐतिहासिक समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कर्नाटका के राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने महान आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के प्रतिष्ठित जीवन की 50-फीट लम्बी पेंटिंग का अनावरण किया। इस पेंटिंग को एमए फाइन आर्ट्स गोल्ड मेडलिस्ट पुष्पा पांड्या ने तैयार की है। जिसमें उन्होंने आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के गहन विचारों और उनके जीवन के महत्वपूर्ण पलों को उजागर दर्शाया गया है। इस समारोह में पुष्पा पांड्या के साथ सुरेंद्र हेगड़े (वीरेंद्र हेगड़े के भाई), अनीता हेगड़े और रजत पांड्या (फाउंडर एंड सीईओ, फौनाटेक) भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने श्रद्धांजलि के रूप में कलाचित्र के सामने दीप प्रज्वलित किया और आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज को विनयांजलि प्रेषित की। इस अवसर पर राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के आदर्शों और उनके समाज में किए गए योगदान की प्रशंसा की और कलाकार पुष्पा पांड्या को उनकी उत्कृष्ट कला के लिए सराहा। इस महान चित्र के अनावरण से आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के गुरुवचनों और उनकी विरासत को संरक्षित करने में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है, जिससे उनका आदर्श सदा के लिए प्रकाशित रहे। ज्ञात हो कि, दिगंबर मुनि परंपरा के आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज 18 फरवरी को समता पूर्वक समाधि लीन हो गए थे।

Author: Knn Media
Media team