MP: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आचार्य श्री की समाधि पर पहुंचे

सागर- जैन आचार्य श्री विद्यासागर महाराज की 18 फरवरी को समाधि होने के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मंगलवार को दोपहर में छत्तीसगढ़ में स्थित जैन तीर्थक्षेत्र चंद्रगिरी डोंगरगढ़ पहुंचे और समाधि पर पहुंचकर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए और आचार्य श्री की समाधि के संदर्भ में डोंगरगढ़ ट्रस्ट कमेटी के पदाधिकारियों से बातचीत की मुनि सेवा समिति के सदस्य मुकेश जैन ढाना ने बताया मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने वहां पर चल रहे हथकरघा केंद्र चल चरखा पहुंचकर महिलाओं से चर्चा की और कपड़े की गुणवत्ता को भी देखा मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा आचार्य श्री विद्यासागर महाराज जैन समाज के नहीं पूरे भारत और विश्व के ऐसे संत थे जिन्होंने विश्व कल्याण की कामना हमेशा की है। उनकी समाधि पर सात आठ मिनट तक रुकने के बाद डोंगरगढ़ कमेटी के विनोद बड़जात्या, विनोद कोयला, किशोर जैन, सुधीर जैन, चंद्रकांत जैन आदि से मुख्यमंत्री ने आचार्य श्री के व्यक्तित्व और जीवन कृतित्व पर बातचीत की और उनके चलाए जा रहे प्रकल्पों की जानकारी ली। मुख्यमंत्री के साथ भोपाल के भाजपा नेता राहुल कोठारी और छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री राजेश मूणत उपस्थित थे।

Knn Media
Author: Knn Media

Media team

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल