उज्जैन में आग हादसे का असर नहीं, महाकाल मंदिर में 2 लाख भक्तों ने किए दर्शन

उज्जैन- लंबी-लंबी कतारें, जय महाकाल के नारे और अपने इष्ट देव को देखने की खुशी… कुछ ऐसा ही नजारा आज विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में देखने को मिला, जहां सुबह हुई घटना के बाद भी करीब दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया. सोमवार से भले ही महाकाल मंदिर में हुई आगजनी की घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हों, लेकिन बाबा महाकाल के भक्त तो निराले ही हैं, उनकी आस्था पर इस हादसे का कोई असर नहीं हुआ और रोजाना की तरह ही होली के दिन भी श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे.

महाकालेश्वर मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बाबा महाकाल के दरबार में होली पर्व पर नगर के साथ ही विभिन्न प्रदेशों से लाखों श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे थे, जिसके कारण नंदी हॉल, कार्तिक मंडपम, गणेश मंडपम के साथ ही पूरे मंदिर परिसर में श्रद्धालु ही श्रद्धालु नजर आ रहे थे.

वैसे तो मंदिर में सोमवार सुबह की घटना ने सभी के होश उड़ा दिए थे, लेकिन इसके बावजूद भी श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति के द्वारा मंदिर में प्रतिदिन की जाने वाली श्रृंगार आरती निर्धारित समय पर की गई. सोमवार को होली पर्व होने के साथ ही विशेष दिन यह भी रहा की सोमवार से बाबा महाकाल को ठंडे जल से स्नान करवाना शुरू किया गया. मंदिर के पुजारी पंडित अभिषेक शर्मा बाला गुरु ने बताया कि होली पर्व से शरद पूर्णिमा तक बाबा महाकाल ठंडे जल से स्नान करते हैं, जिसकी शुरुआत सोमवार से की गई.

Knn Media
Author: Knn Media

Media team

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल