कांग्रेस कार्यालय पहुंचे मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, साइन कर बोले- ‘यह मत कह देना कि पार्टी ज्वाइन कर ली है’

इंदौर। इंदौर शहर में शुक्रवार शाम राजनीति में चौंकाने वाला दृश्य देखने को मिला। नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, भाजपा शहर अध्यक्ष गौरव रणदिवे और जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा गांधी भवन में बैठकर कांग्रेस नेताओं के साथ चाय-नाश्ता करते नजर आए।

भाजपा नेता पौधारोपण के महाअभियान में शामिल होने का न्योता देने कांग्रेस कार्यालय पहुंचे थे। मंत्री और भाजपा नेताओं से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आगंतुक रजिस्टर पर हस्ताक्षर करवाए तो विजयवर्गीय ने व्यंग्य कर दिया कि यह मत कह देना कि कांग्रेस ज्वाइन कर ली। मंत्री विजयवर्गीय इंदौर में 51 लाख पौधे रोपने के महाअभियान की कमान संभाल रहे हैं।

उन्होंने इस महाअभियान में कांग्रेस नेताओं से सहयोग मांगते हुए पौधारोपण में भाग लेने का न्योता दिया। वे शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीतसिंह चड्ढा को फोन पर सूचना देने के बाद कांग्रेस कार्यालय पहुंचे थे।

विजयवर्गीय, महापौर और भाजपा अध्यक्ष पहली बार एक साथ शहर कांग्रेस कार्यालय पहुंचे तो उनकी अगवानी के लिए कांग्रेस का कुनबा भी गांधी भवन के नीचे दरवाजे पर खड़ा नजर आया। ऊपर कांग्रेस कार्यालय में दाखिल होने के बाद कांग्रेस नेताओं ने गुलदस्ता देकर भाजपा नेताओं का स्वागत किया।

Knn Media
Author: Knn Media

Media team

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल