कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर कांग्रेस दफ्तर बुलाने पर पार्टी के दो पदाधिकारी निलंबित

बीजेपी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर कांग्रेस दफ्तर बुलाने के मामले में पार्टी ने कांग्रेस जिला और ग्रामीण के अध्यक्ष पर कड़ी कार्रवाई की है। कांग्रेस पार्टी ने इंदौर जिला अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा और ग्रामीण के अध्यक्ष सदाशिव यादव को निलंबित कर दिया है। ये एक्शन पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक में मामला उठने के बाद लिया गया है।

इंदौर में 51 लाख पौधे लगाने के अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय 12 जुलाई को इंदौर स्थित कांग्रेस कार्यालय इंदिरा भवन पहुंचे थे। यहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया था। उनके लिए गुलदस्ते से गुलाब जामुन तक लाए गए थे। दरअसल, कांग्रेस के शहर अध्यक्ष सुरजीत चड्डा ने गुलदस्ते देकरकैलाश विजयवर्गीय का स्वागत किया था और गले भी लगाया। बातचीत के दौरान बीजेपी नेताओं के लिए समोसे और गुलाब जामुन परोसे गए थे।

वहीं दफ्तर में कैलाश विजयवर्गीय का स्वागत होने के बाद कांग्रेस के नेताओं ने नाराजगी जाहिर की थी। इसके बाद पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक में नेताओं ने इस मामले को उठाया था, जिसके बाद दोनों नेताओं को पार्टी की ओर से नोटिस भेज कर जवाब मांगा गया था। बता दें कि तीन दिन में संतुष्टि जनक जवाब नहीं देने के बाद पार्टी ने कार्रवाई करते हुए दोनों नेताओं को निलबिंत कर दिया है। इधर, दोनों नेताओं के निलबिंत करने के बाद कांग्रेस मीडिया डिपार्टमेंट के अध्यक्ष मुकेश नायक का भी बयान सामना आया है। उनहोंने कहा कि पार्टी में अनुशासनहिनता की कोई जगह नहीं है।

Knn Media
Author: Knn Media

Media team

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल