



इजरायल और फिलिस्तीन के बीच चल रही जंग शांत होने का नाम नहीं ले रही है। फिलिस्तीन की आधिकारिक सामाचार एजेंसी ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी है कि इजरायल ने गाजा के एक स्कूल पर हवाई हमला किया है। जिसमें करीब 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही करीब दर्जनों लोग घायल हुए हैं। वहीं इजरायली सेना ने कहा कि उसने हमास के एक कमांड सेंटर पर हमला किया है। इजरायल द्वारा गाजा में की गई एयर स्ट्राइक ये पहली नहीं है बल्कि लगातार जारी है। शनिवार को हुए हमले में करीब 100 से अधिक फिलिस्तिनियों के मौत की खबर है। फिलिस्तिन की स्थानीय समाचार एजेंसी ने रॉयटर्स से बताया कि पूर्वी गाजा में रह रहे विस्थापित लोगों को निशाना बनाया गया है। वहीं हमास के अनुसार इजरायली हमला उस समय हुआ जब लोग सुबह की नमाज अदा कर रहे थे। इसी वजह से एक साथ लोग ज्यादा संख्या में मौजूद थे।

Author: Knn Media
Media team