



देशभर में जनसंख्या नियंत्रण के लिए कई अभियान चलाए जा रहे हैं, लेकिन जनता इसको गंभीरता से नहीं ले रही है। जनसंख्या के मुद्दे पर उपमुख्यमंत्री अजित पवार का एक बयान काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो रैली के दौरान एक महिला से बात करते हुए दिख रहे हैं। पवार ने महिलाओं से बेहतर सरकारी लाभ लेने के लिए अपने परिवार को छोटा रखने का आग्रह करते हुए कहा कि दो से ज्यादा बच्चे न रखें।
बच्चे पतियों के कारण होते हैं- पवार
शुक्रवार को जब पार्टी की जन सम्मान रैली मावल और पिंपरी चिंचवड पहुंची तो उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने पार्टी समर्थकों को संबोधित किया। महायुति सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं को बताते हुए, पवार ने भीड़ में महिलाओं से कहा कि वो ”अपने परिवार को दो बच्चों तक सीमित रखें, इससे उनको ज्यादा सरकारी लाभ मिल सकेंगे।” इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि ”जब आप जन्म देते हैं तो यह भगवान की कृपा से नहीं बल्कि आपके पति के कारण होता है, इसमें कोई दैवीय हस्तक्षेप नहीं है.” साथ ही उन्होंने लाभार्थियों को इस बात का विश्वास दिलाया कि ”मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना की धनराशि वापस नहीं ली जाएगी।”
अजित पवार ने संबोधन में आगे कहा कि ”मैं सभी धर्मों और जातियों की महिलाओं से अनुरोध करता हूं कि ”वो दो बच्चों तक ही सीमित रहें। यदि आप अपने परिवार का आकार छोटा रखेंगे, तो आप अपने बच्चों का बेहतर पालन-पोषण कर पाएंगे। उन पर अधिक ध्यान दे पाएंगे और उन्हें बेहतर शिक्षा प्रदान कर पाएंगे। आपके बच्चे और आप बेहतर जीवन जी सकते हैं।”
वापस नहीं लिया जाएगा योजना का पैसा
अजित पवार ने मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना का पैसा वापस लेने को महज अफवाह बताया। उन्होंने महिलाओं को आश्वस्त करते हुए कहा ”उनका पैसा वापस नहीं लिया जाएगा।” महायुति के साथी विधायक रवि राणा ने हाल ही में बयान दिया था कि ”अगर महिलाएं महायुति गठबंधन के उम्मीदवारों को वोट नहीं देती हैं तो योजना का पैसा वापस ले लिया जाएगा।”

Author: Knn Media
Media team