मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा रावण भोपाल में होगा दहन

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में इस बार भी सबसे बड़े रावण के पुतले का दहन होगा। 12 अक्टूबर यानी विजयादशमी के दिन कोलार में MP का सबसे बड़ा 105 फीट का रावण दहन किया जाएगा। कुंभकरण और मेघनाद के पुतलों की ऊंचाई भी प्रदेश में सबसे ज्यादा होगी। सभी पुतलों को बनाने के लिए राजस्थान से कलाकार आ रहे हैं। इतना ही नहीं रावण दहन के साथ विशेष आतिशबाजी भी होगी। आतिशबाजी के लिए कोटा, दमोह और बांदा के कलाकारों को बुलाया गया है। कोलार हिन्दू उत्सव समिति रावण दहन की तैयारियों में जुट गई है।

22 साल से हो रहा रावण दहन
सबसे बड़े रावण दहन की तैयारियों को लेकर एलिगेंट ग्रीन गार्डन में कोलार हिन्दू उत्सव समिति के सदस्यों की बैठक हुई। समिति के सदस्यों ने बताया कि हिन्दू उत्सव समिति पिछले 22 साल से बंजारी दशहरा मैदान पर दशहरा महोत्सव का आयोजन कर रही है। इस बार भी एमपी के सबसे बड़े 105 फीट के रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। रावण, कुंभकरण और मेघनाद के पुतलों को बनाने के लिए राजस्थान से कलाकार आएंगे।

25 लाख लोग रावण दहन ऑनलाइन देखते हैं
समिति के सदस्यों ने बताया कि बंजारी दशहरा मैदान और सोशल मीडिया पर तरकीबन 25 लाख लोग रावण दहन ऑनलाइन देखते हैं। कोलार में रावण दहन से पहले देशभक्ति और भजनों की आकर्षक प्रस्तुतियां भी दी जाएंगी। कार्यक्रम में कलाकार डांस और भजन की प्रस्तुति देंगे। इस बार बड़ी संख्या में लोग रावण दहन कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Knn Media
Author: Knn Media

Media team

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल