October 24, 2024 11:46 am
Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

नायब सैनी ही रहेंगे हरियाणा के CM, कल लेंगे शपथ

हरियाणा के नए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ही होंगे। इसकी घोषणा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने विधायक दल की बैठक में कर दी है। बीजेपी ने बुधवार को पंचकूला में भाजपा दफ्तर पंचकमल में विधायक दल की मीटिंग बुलाई। इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने की। इसमें प्रदेश के नए सीएम के नाम की मुहर लग गई है। इसके अलावा एक अन्य बैठक भी होगी। जिसमें मंत्रियों के नाम और उनके विभागों को लेकर भी चर्चा हो सकती है।

दरअसल, बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल भी मौजूद रहे। इस बैठक में विधायक दल ने सीएम नायब सिंह सैनी को ही फिर से सीएम बनाने का फैसला लिया है। अब नायब सिंह सैनी कल यानी 17 अक्टूबर को सीएम पद की शपथ लेंगे। खबरों की मानें, तो विधायक दल की बैठक में बीजेपी विधायक अनिल विज और कृष्ण बेदी ने नायब सिंह सैनी के नाम का प्रस्ताव रखा। जिस पर सभी विधायकों ने सहमति जताई और उन्हें विधायक दल का नेता चुन लिया गया।

Knn Media
Author: Knn Media

Media team

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल