बाड़ी रायसेन- मुखबिर की सूचना पर पकड़ाई इमारती लकड़ी

बाड़ी रायसेन, लोकेश भार्गव- प्रतिबंधित सिंघोंरी अभ्यारण्य में तमाम तरह के हिंसक और वन्यजीवों का बसेरा हैं। इसके बावजूद भीलकड़ी तस्करों व शिकारियों के लिए स्वर्ग जैसा आनन्द आता हैं। रविवार रात मुखबिर की सूचना मिलने पर सिंघोंरी अधिक्षक के निर्देशन में वन विभाग की टीम बनाई और भरतीपुर रमगढ़ा मार्ग पर दो मोटरसाइकिलों आते देख रोकने सड़क पर खड़े हो गए लेकिन मोटरसाइकिल सवारों ने मोटरसाइकिलों व लकड़ियों को छोड़कर भागने में सफल रहे। वन विभाग की टीम ने छह नग सागौन की गीली चरपटें व दोनों मोटरसाइकिल को जब्त कर मुख्यालय लाए। मोटरसाइकिलों पर नंबर नहीं थे संभवतः यह मोटरसाइकिल चोरी की हो।

प्रतिबंधित क्षेत्र में कैसे वन विभाग की गश्ती
सिंघोंरी अभ्यारण्य क्षेत्र मानवों के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबंधित क्षेत्र हैं और वन विभाग द्वारा जंगल की सुरक्षा के लिए गश्ती दल भी लगाया जाता, लेकिन यह सब कागजों में ही दुरुस्त होता जमीनी सच्चाई में बाड़ी मुख्यालय पर ही डेम रोड़ पर खड़े सागौन के पेड़ रात में मशीन से काट कर आराम से लकड़ी चोर ले जाते, जबकि जंगल में पेड़ काटने के बाद उसी जगह उस पेड़ को चरपटों में तबदील कर ले जाते हैं।

चोरी की मोटरसाइकिलों से होती हैं लकड़ी की तस्करी
अब हाइटेक जमाने में लकड़ी चोरों ने सबसे आसान तरीका मोटरसाइकिल चोरी कर उस पर शिकार और लकड़ी तस्करी में काम लेते हैं, पकड़ाने पर छोड़कर भाग जाते फिर पकड़ में नहीं आ पाते।

Knn Media
Author: Knn Media

Media team

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल