रायसेन- फिर पकड़े गए अवैध रेत परिवहन करते ट्रैक्टर ट्राली

बरेली (रायसेन), लोकेश भार्गव- पिछले कुछ महीनो से लगातार रेत माफियाओं पर नकेल कसने के लिए प्रशासन सजग बना हुआ है। मध्य प्रदेश के लोक स्वास्थ्य राज मंत्री नरेंद्र पटेल की मनसा पर यह कार्रवाई निरंतर जारी है। रायसेन कलेक्टर अरविंद दुबे के निर्देश अनुसार प्रशासनिक अमला लगातार अवैध रेत परिवहन करते हुए रेत माफियाओ की धर पकड़ में लगा हुआ है। आज बरेली में रेत का अवैध परिवहन करते हुए दो ट्रैक्टर ट्राली रेत से भरे हुए एवं केतुघन में दो ट्रैक्टर ट्राली अवैध परिवहन करते हुए बरेली एसडीएम संतोष मुद्गल एवं उनकी टीम द्वारा पकड़े गए। जिनको जप्त कर थाने पहुंचा दिया गया। परंतु अब बात यहां अवैध रेत के परिवहन को लेकर आती है कि इतनी कार्यवाहियों के बाद भी रेत माफिया अपने काम को अंजाम देने में सक्रिय हैं। निरंतर कार्रवाइयों से रेत माफियाओं पर कोई असर दिखाई नहीं दे रहा ईधर करवाई होती है। उधर रेत माफिया अपने काम में निरंतर लगे हुए हैं। परंतु प्रशासन भी इस समय सजग और चौकन्ना है। एसडीएम संतोष मुद्गल द्वारा निरंतर कार्यवाहि की जा रही है।

 

Knn Media
Author: Knn Media

Media team

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल