



जयपुर – राजस्थान के जयपुर में करवा चौथ के पर्व पर पति और पत्नी ने मौत को गले लगा लिया। घर पर अकेली चांद के दीदार में पति के इंतजार में बैठी पत्नी ने पति के देरी से पहुंचने पर इस कदर गुस्सा हो गई कि ट्रेन के आगे छलांग लगा जीवन लीला समाप्त कर ली। रेलवे ट्रैक पर पत्नी के क्षत-विक्षत शव को देख पति खुद को संभाल नहीं पाया और घर पर आकर फंदे पर झूल गया। सुसाइड करने से पहले अपने बड़े भाई को वाट्सएप पर सुसाइड नोट भेज युवक ने लिखा, “भाई, मैं हार गया सॉरी! मेरी पत्नी ट्रेन के आगे कट गई।’ यह लिख खुद ने मौत को गले लगा लिया। घटना हरमाड़ा थाना इलाके के गांव नांगल सिरस की है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Author: Knn Media
Media team