



उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां कार में 4 घंटे तक बंद रहने के कारण दम घुटने से 3 साल की एक बच्ची की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि सेना में तैनात एक लांस नायक उनकी बेटी को कार से घुमाने ले गया था।कंकरखेड़ा इलाके में रोहटा रोड पर वह बच्ची को कार में लॉक कर दोस्तों के साथ पार्टी करने लगा। उसे बच्ची का ध्यान ही नहीं रहा। करीब 4 घंटे के बाद वह भागकर पहुंचा, लेकिन तब बच्ची की मौत हो चुकी थी। बच्ची के पिता भी सेना में हैं। वर्तिका उनकी इकलौती बच्ची थी। उन्होंने लांस नायक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, हरियाणा के जींद जिले के निडानी गांव के रहने वाले सोमवीर पुनिया सेना में हैं। उनकी तैनाती मेरठ छावनी में ही है। मंगलवार को वह कंकरखेड़ा थाने पहुंचे। तहरीर देकर आरोप लगाया कि परिवार में उनकी पत्नी के अलावा 3 साल की बेटी वर्तिका है। वह कंकरखेड़ा के आर्मी कॉलोनी राजेश एन्क्लेव में रहते हैं। उनके क्वार्टर में हिमाचल के विलासपुर के लदरौर के गांल तादून निवासी लांस नायक नरेश कौशिक भी रहते हैं। वह भी मेरठ छावनी में तैनात हैं।
सोमवीर ने आरोप लगाया कि 30 अक्टूबर को उनकी बेटी वर्तिका घर के बाहर खेल रही थी। इस बीच सुबह 10.15 बजे नरेश उसे अपने साथ कार से घुमाने के लिए लेकर निकल पड़ा। नरेश बच्ची को लेकर रोहटा रोड पहुंचा। नरेश शराब पीने का आदी है। वह वर्तिका को कार में लॉक कर दोस्तों के साथ शराब ठेके पर पार्टी कर रहा था। वह बच्ची को भूल गया। दोपहर 2 बजे तक उसे बच्ची का ध्यान ही नहीं आया। इस बीच दम घुटने से बच्ची की हालत बिगड़ गई। पुलिस ने नरेश के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। साथ ही, सेना के अधिकारियों को भी इसकी जानकारी दी गई है। नरेश के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Author: Knn Media
Media team