महिदपुर पुलिस द्वारा जहरीली शराब तस्कर को किया गिरफ्तार किया

महिदपुर, भेरूलाल चौहान- पुलिस अधीक्षक महोदय प्रदीप शर्मा, अति. पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) जिला उज्जैन, एसडीओपी सुनील कुमार वरकड़े के मार्गदर्शन में थाना महिदपुर में दिनांक 26.11.2024 को थाना हाजा पर अवैध शराब बिक्रय की मुखबिर सूचना प्राप्त हुई थी, सूचना की तस्दीक करते बीनपुरा टांडा तिराहा के पर अवैध जहरीली शराब चार लीटर बिना लायसेंस के अवैध रुप से ले जाते हुए पकडा गया जिसका नाम पता पूछते उसने अपना नाम अकरम पिता मोहम्मद हनीफ जाति नागोरी उम्र 38 साल निवासी टैंशन चौराहा महिदपुर को फोर्स की मदद से पकडा व मौके पर ही जप्ती व गिरफ्तारी की कार्यवाही की गयी, जिसके कब्जे से चार लीटर कच्ची हाथ भट्टी की जहरीली शराब जप्त की गयी। आरोपी के विरुद्ध थाना हाजा पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया व गिरफ्तार शुदा आरोपी को माननीय न्यायालय महिदपुर में पेश किया जा रहा है।

सराहनीय कार्यः- निरी. राजवीरसिह गुर्जर, उनि. अन्नपूर्णा कठेरिया, सउनि. व्ही.पी. सिंह परिहार, आर. 1864 मोहरसिंह मिलन, आर. 952 आदिराम, आर. 1233 चन्द्रभानसिंह, आर. चा. 1582 धर्मेन्द्र पहाडिया की सराहनीय भूमिका रही।

Knn Media
Author: Knn Media

Media team

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल