



भैरूंदा (नसरुल्लागंज), आकाश कलमोर- पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला द्वारा जिले जिले में हो रहे चोरी को रोकने एवं चोरो को पकडने के दिये गये निर्देशो के तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग, एसडीओपी बुदनी शशांक गुर्जर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये आरोपी को गिरफ्तार कर ट्रेक्टर जप्त किया गया है । घटना का संक्षिप्त विवरण- फरियादी रियाज खाँ पिता फरियाद खाँ उम्र 30 साल निवासी ग्राम चकल्दी ने रिपोर्ट कि दिनांक 25/11/24 को मैने अपना आयसर कम्पनी सिल्वर कलर का टेक्टर जिसका रजिस्ट्रेशन क्रं MP37 ZE 1789 को मेरा ड्रायवर मोहित उईके ने रात करीबन 9.00 बजे अपने घर के सामने रोड पर कोसमी में खडा करके सो गया था जब सुबह करीबन 6.00 बजे मोहित उईके ने उठकर देखा तो टेक्टर खडा नही मिला जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना रेहटी मे अपराध क्रमांक 574/24 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
पुलिस द्वारा कार्यवाही- प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन पर अति. पुलिस अधीक्षक महोदय गीतेश गर्ग, एसडीओपी बुदनी शशांक गुर्जर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे के द्वारा एक टीम उनि दीपक सर्राटी के नेतृत्व में गठित की । उक्त प्रकरण में विवेचना के ग्राम बोरी नहर के पास रोड पर सिल्वर कलर का आयसर ट्रेक्टर क्रमांक MP37 ZE 1789 को रोककर चालक का नाम पता पूछने पर अपना नाम प्रतीक गौड पिता भंवरसिंह गौड उम्र 20 निवासी बरखेडा का होना बताया जिससे ट्रेक्टर संबंध मे पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया आरोपी के कब्जे से ट्रेक्टर क्रमांक MP37 ZE 1789 कीमती 8,00,000/- रूपये का जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। नाम आरोपी- प्रतीक गौड पिता भंवरसिंह गौड उम्र 20 निवासी बरखेडा .. उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे, टीम प्रभारी उनि दीपक सर्राटी, आर. अभिषेक यादव, आर. जितेन्द्र गौर,आर. रामूलाल उइके, आर. प्रवीण सोलंकी, आर. विकाश की सराहनीय भूमिका रही।

Author: Knn Media
Media team