नर्मदापुरम के स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से प्रसूता की गई जान, साहू समाज में आक्रोश

भैरूदा (नसरुल्लागंज)आकाश कलमोर-  विगत दिन 23.11.2024 को मृतिका पूजा साहू पत्नि सतोष साहू निवासी ग्राम बासनिया कला तहसील सिवनी मालवा जिला सरकारी अस्पताल नर्मदापुरम मै ईलाज के दौरान मृत्यु हो जाने के संबंन में भैरूदा साहू समाज के द्वारा शुक्रवार को मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी सोपा ज्ञापन। ज्ञापन में उल्लेख क्या की पूजा साहू पत्नि संतोष साहू निवासी ग्राम बासनिया कला तहसील सिवनी मालवा जिला सरकारी अस्पताल नर्मदापुरम में दिनांक 15.11.2024 को डिलिवरी हेतु भर्ती किया गया था।

दिनांक 16.11.2024 को डिलिवरी के दौरान ऑपरेशन कर डिलिवरी कराई गई थी जिसमें पूजा साहू ने एक बेटे को जन्म दिया था दिनांक 23.11.2024 को पूजा साहू की अस्पताल से छुट्टी की जा रही थी। इसी दौरान छुट्टी के पहले पूजा को दिये ईलाज में लगभग 11-12 बजे सुबह जब सफाई कर्मचारियों द्वारा वार्ड की सफाई की जा रही थी। उसी समय डयूटी नर्स द्वारा इजेक्शन लगया गया इजेक्शन लगाने के उपरांत पूजा साहू को तत्काल चक्कर आ गये एंव उसके शरीर पर हरे निशान हो गये थे एंव नाक से झाग निकलने लगा था। उस तत्काल वहा उपथित नर्स एंव डाक्टरो द्वारा आईसीयू ले गये और तत्काल बाद पूजा साहू को मृत घोषित कर दिया गया।

पूजा साहू की मृत्यु इजेक्शन लगाने के दौरान दी गई गलत दवा से हुई है क्योकि पूजा साहू को मृत्यु के पूर्व उल्टिया नहीं हुई थी पूजा साहू को इजेक्शन के पूर्व किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नही हुई ना ही उसे उल्टिया आई थी पूजा साहू की मृत्यु के संबध में निष्पक्ष जाँच कराई। दोषी व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही की जाए ज्ञापन देने वालों में जय नारायण साहू सालक राम साहू लालू साहू दिनेश साहू बंटी साहू बबलू साहू विपिन साहू संदीप साहू आदि उपस्थित रहे।

Knn Media
Author: Knn Media

Media team

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल