



इंदौर की एक महिला उद्योगपति के साथ 1.60 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गुजरात के बड़ौदा से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम विवेक, अल्ताफ, अभिषेक और प्रतीक हैं। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इस ठगी को मलेशिया में बैठे ठगों ने अंजाम दिया है। इसके अलावा, सतना से भी दो लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
महिला को पहले बैंक अधिकारी बनकर कॉल किया गया और फिर सीबीआई अफसर से बात कराई गई। इसके बाद मुंबई के एक थाने से संपर्क कर उनसे स्काय एप डाउनलोड करवाया गया और कैमरे के सामने डिजिटल अरेस्ट का नाटक किया गया। इसी प्रक्रिया के दौरान ठगों ने उन्हें डराकर 1.60 करोड़ रुपये अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवा लिए।

Author: Knn Media
Media team