



मध्य प्रदेश परिवहन विभाग के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा और उनके साथी चेतन सिंह गौर पर बड़ी कार्रवाई हुई है। ED ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में उनके खिलाफ ECIR दर्ज किया है। लोकायुक्त की छापेमारी में उनके घर से करोड़ों रुपए नकद मिले थे। इसके बाद ये कार्रवाई की गई है। शुक्रवार तड़के भोपाल के पास एक लावारिस कार से बरामद सोने के बिस्कुट की भी जांच हो रही है। DRI को शक है कि ये सोना तस्करी का हो सकता है। शर्मा अभी अपने परिवार के साथ दुबई में है। उसके वापस आने पर उसे हिरासत में लिया जा सकता है।
लोकायुक्त की स्पेशल पुलिस एस्टेब्लिशमेंट (SPE) ने 19-20 दिसंबर को शर्मा के घर और ऑफिस पर छापा मारा था। छापेमारी में शर्मा की आय से ज्यादा संपत्ति मिली। लोकायुक्त ने बताया कि शर्मा पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। शर्मा के घर से गाड़ियां, घरेलू सामान, जेवर और 3.8 करोड़ रुपए से ज्यादा की नकदी मिली। गौर के साथ शेयर किए गए ऑफिस से 4.1 करोड़ रुपए की चांदी और नकद मिला। कुल मिलाकर 7.9 करोड़ रुपये की संपत्ति बरामद हुई।
इसी दिन एक अलग ऑपरेशन में, आयकर विभाग ने गौर से जुड़ी एक लावारिस गाड़ी से लगभग 54 किलो सोने के बिस्कुट और लगभग 10 करोड़ रुपए नकद जब्त किए। लोकायुक्त ने अभी यह तय नहीं किया है कि जब्त किए गए नकद और सोने को अपनी जांच में शामिल करना है या नहीं। अधिकारियों ने कहा कि छापेमारी के दौरान मिले दस्तावेजों की पूरी जांच की जाएगी। जरूरत पड़ने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Author: Knn Media
Media team