



भारत में एयरपोर्ट पर मिलने वाले खाने और नाश्ते को लेकर संसद में भी चर्चा हो चुकी है। जिसमें एयरपोर्ट पर सस्ते दामों पर चीजों को उपलब्ध कराने की मांग की गई थी। खैर इंदौर का देवी अहिल्या बाई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर चाय-नाश्ते के लिए चर्चा में आ गया है। इंदौर एयरपोर्ट पर 1 कप चाय 190 रुपए और एक प्लेट समोसा 303 रुपए का पड़ेगा। वहीं फेमस इंदौरी पोहा 399 रुपए का है।
इंदौर एयरपोर्ट से यात्रा कर रहे एक यात्री ने सुबह अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स से इंदौर एयरपोर्ट के रेस्टोरेंट कैलाश चाट हाउस के मैन्यू के फोटो शेयर किए हैं. जिसमें पोहे की कीमत 399, समोसा 303 रुपए, चाय 190 रुपए, लस्सी 249, वड़ा पाव 329, पूरी भाजी 469, छोटे पूरी 549, पराठा कॉम्बो 549, छोले भटूरे 619, पाव भाजी कॉम्बो 619 रुपए है।
यात्री ने सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि क्या इंदौर एयरपोर्ट के नाश्ते में सोना, चांदी मिला हुआ है। बता दें कि बाजार में मिलने वाली अन्य चीजों की कीमत यहां 20 से 30 गुना महंगी है। जबकि कुछ साल पहले इंदौर एयरपोर्रट पर ही एक कंपनी मात्र 100 रुपए में भरपेट थाली भी परोस रही थी।
एयरपोर्ट पर मिलने वाले महंगे नाश्ते को लेकर कुछ दिनों पहले आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने संसद में महंगे हवाई टिकट और एयरपोर्ट पर महंगे खान-पान पर सवाल उठाया था। उन्होंने कहा था कि बाजार में 20 रुपए कमें मिलने वाली पानी की बॉटल एयरपोर्ट पर 100 रुपए में मिलती है। वहीं एयरपोर्ट पर एक चाय 250 रुपए और 350 रुपए का समोसा है। इसके बाद से ही एयरपोर्ट पर महंगे-खान पान को लेकर बहस छिड़ गई थी।

Author: Knn Media
Media team