



मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में यूपी कैबिनेट की बैठक बुधवार (22 जनवरी) को प्रयागराज के त्रिवेणी संकुल अरैल सभागार में हुई। बैठक दोपहर 12 बजे शुरू हुई। कैबिनेट बैठक में विंध्य एक्सप्रेसवे, मेडिकल कॉलेज और धार्मिक सर्किट समेत कई अहम योजनाओं को मंजूरी मिली। बैठक में यूपी सरकार के सभी 54 मंत्री मौजूद रहे। बैठक के बाद सीएम योगी के साथ सभी मंत्रियों ने संगम में स्नान किया। इस बीच प्रयागराज में कैबिनेट बैठक बुलाने पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सरकार पर तंज कसा। जिस पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने पलटवार किया।
बैठक के बाद अरैल वीआईपी घाट से मोटरबोट के जरिए सभी मंत्री संगम तक पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके मंत्रियों ने संगम में स्नान किया। वहां सभी ने विधिवत पूजन और पवित्र स्नान किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आयोजन न केवल आध्यात्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि राज्य के विकास के लिए भी जरूरी है।

Author: Knn Media
Media team