



नई दिल्ली- प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। यह परिवार बिहार के मोतिहारी से कुंभ स्नान के लिए आया था। हादसा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हुआ, जब ओम प्रकाश आर्या अपनी पत्नी पूर्णिमा सिंह और दो बच्चों के साथ कार से लौट रहे थे। घने कोहरे के कारण कार डिवाइडर से टकराकर सड़क के दूसरी लेन में चली गई, जहां एक तेज रफ्तार मेटाडोर ने कार को टक्कर मार दी। इस भीषण भिड़ंत में कार के परखच्चे उड़ गए और चारों सदस्यों की मौत हो गई। मृतक ओम प्रकाश आर्या दिल्ली कोर्ट में प्रैक्टिस करते थे और उनका परिवार मोतिहारी में रहता था। यह परिवार कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज आया था और हादसा उनके लौटते समय हुआ।

Author: Knn Media
Media team