



प्रयागराज- महाकुंभ 2025 का भव्य शुभारंभ हो गया है। देश और दुनिया के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालुओं के आने सिलसिला जारी है। मेला प्रशासन कल होने वाले दूसरे अमृत स्नान की तैयारियों में जुटा हुआ है। सीएम योगी ने तैयारियों का जायजा भी ले लिया है। मौनी अमावस्या के दिन 8 से 10 करोड़ श्रद्धालु आने का अनुमान है। ऐसे में प्रशासन ने अपनी तैयारियां दुरूस्त कर ली है। जगह-जगह भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। त्रिवेणी संगम के पास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मौके पर सुरक्षा बल और पुलिस के जवान तैनात रहेंगे ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो।
महाकुंभ के दूसरे अमृत स्नान के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। दूसरा अमृत स्नान ब्रह्म मुहूर्त सुबह 5 बजे से शुरू होगा। सबसे पहले महानिर्वाणी अखाड़े के नागा संन्यासी स्नान करेंगे। इसके बाद श्री शंभू पंचायती अटल अखाड़ा स्नान करेगा। सुबह 5.50 बजे निरंजनी अखाड़ा और आनंद अखाड़ा स्नान करेंगे। सुबह 6.45 बजे जूना अखाड़ा का स्नान होगा। इसके बाद अवाहन अखाड़ा और पंच अग्नि अखाड़ा एक साथ स्नान करेंगे। सुबह 9.25 बजे बैरागी अखाड़े के संत स्नान करेंगे, फिर 10.05 बजे दिगंबर अखाड़े के साधु-संत स्नान करेंगे।वहीं 11.05 बजे निर्मोही अखाड़े के साधु-संत स्नान करेंगे और आखिरी में उदासीन परंपरा के तीनों अखाड़े स्नान करेंगे। दोपहर 12 बजे पंचायती अखाड़े के साधु-संत अमृत स्नान करेंगे और 1.05 बजे पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन स्नान करेगा।

Author: Knn Media
Media team