महाकुंभ में मची भगदड़ में गलती किसकी? CM योगी ने बताया सच

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान मची भगदड़ को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीडिया में बयान जारी किया है। सीएम योगी ने कहा कि बैरिकेट्स को फांद करके आने से कुछ श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हुए हैं उन्हें तत्काल हॉस्पिटल में पहुंचा करके उपचार आदि की व्यवस्था की गई है। बीती शाम 6:30 बजे से ही मौन अमावस्या का मुहूर्त प्रारंभ होने के बाद से ही लगातार भीड़ संगम घाट की तरफ उमड़ रही थी।

रात्रि को एक से 2 बजे के बीच में अखाड़ा मार्ग पर जहां पर अखाड़ों के अमृत स्नान के दिशा से बैरिकेट्स भी किए गए थे तो बैरिकेट्स को फांद कर के आने में कुछ श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हुए हैं। भगदड़ के बाद से अमृत स्नान के लिए देश भर से आए हुए श्रद्धालु जनों के व्यवस्था के लिए उनके कुशल क्षेम के लिए प्रधानमंत्री जी ने प्रातः काल से लगभग चार बार फोन पर हालचाल लिया है।

Knn Media
Author: Knn Media

Media team

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल