‘श्रद्धालुओं की लाशों को नदी में फेंका गया’, महाकुंभ भगदड़ पर जया बच्चन का बड़ा बयान

महाकुंभ में हुई भगदड़ को लेकर सपा की राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने बड़ा बयान दिया है। सपा सांसद ने यूपी सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि हादसे के बाद श्रद्धालुओं के शवों को नदी में फेंक दिया गया। सपा सांसद ने सोमवार को संसद भवन परिसर में बयान देकर कहा कि भगदड़ के बाद नदी में शव फेंके गए और इससे पानी प्रदूषित हो गया। सबसे ज्यादा दूषित पानी कुंभ में ही है। उसके लिए कोई सफाई नहीं दे रहा है।

जया बच्चन ने आगे कहा कि मरे श्रद्धालुओं के शव नदी में डाल दिए गए, उससे पानी प्रदूषित हुआ। यही पानी लोगों तक पहुंच रहा है। इस मामले से पूरा ध्यान हटाया जा रहा है। शवों का पोस्टमाॅर्टम तक नहीं हुआ, उसे सीधे पानी में फेंक दिया गया। ये लोग जलशक्ति पर भाषण दे रहे हैं। बता दें कि संगम नोज हादसे को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है।

यूपी में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा पहले दिन से ही राज्य सरकार रोज़ाना आंकड़े दे रही है कि कितने लोगों ने पवित्र स्नान किया। जो लोग पवित्र स्नान करने वालों की संख्या बता सकते हैं, वे यह नहीं बता पा रहे हैं कि कितने लोगों की जान गई। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। यह पहले सीएम हैं जो सच को स्वीकार नहीं कर रहे हैं। सरकार द्वारा दिया गया 30 मृतकों का आंकड़ा सही नहीं है। कई लोग अभी भी अपने लापता प्रियजनों की तलाश कर रहे हैं। सरकार मृतकों की सही संख्या नहीं दे पा रही है, मैं कहना चाहता हूं कि जो सत्य के मार्ग पर चलता है, वही सच्चा योगी है और जो सत्य को छुपाता है वह कभी सच्चा योगी नहीं हो सकता।

Knn Media
Author: Knn Media

Media team

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल