



सिवनी /कुरई, राजकुमार पांडे- जिले की कुरई पुलिस में जुआ खेलते 22 जुआरियों को पकड़ा है। इनमें ज्यादातर जुआरी बालाघाट जिले के रहने वाले हैं। पुलिस को सूचना मिली कि कुरई के कमकासुर के जंगल में रात में जुआ फड़ चलाया जा रहा है। सूचना पर कुरई, डूंडासिवनी, बरघाट पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा दबिश दी गई। यहां से पुलिस ने 22 लोगों को जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ा। हालांकि अंधेरे का फायदा उठाकर कुछ लोग फरार होने में कामयाब हो गए। बताया जा रहा है कि जुआ फड़ से लगभग सवा लाख रुपए नकदी और बाईक और फोर व्हीलर्स जब्त की गई है। जुआडियों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये अपराध पंजीबद्ध कर अन्य फरार जुआडियों की तलाश पतासाजी की जा रही है। बता दें कि पुलिस अधीक्षक महोदय सिवनी सुनील कुमार मेहता द्वारा जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ सट्टा खिलाने वालों के चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिए आदेशित किया है।

Author: Knn Media
Media team