



शिवपुरी में भारतीय वायुसेना का फाइटर जेट मिराज 2000 क्रैश हो गया है। इस हादसे में दोनों पायलट घायल हो गए हैं। हालांकि, फाइटर प्लेन में सवार दोनों पायलट पूरी तरह से सुरक्षित हैं। प्लेन क्रैश होने के कारणों का फिलहाल कोई पता नहीं चल सका है। ये हादसा नरवर तहसील के दबरासानी गांव में हुआ है। फाइटर जेट गेहूं के खेत में जा गिरा। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।
लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस प्रशासन को दी। प्लेन क्रैश होने से पहले पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए घरों को बचाया। इस हादसे दी जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। हादसे के बाद फाइटर जेट का वीडियो सामने आया है। जिसमें आग लगी हुई है।

Author: Knn Media
Media team