महू के पास भीषण सड़क हादसा, ट्रैवलर और टैंकर की टक्कर में 4 की मौत, 17 घायल

महू (इंदौर) में शुक्रवार की अलसुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रैवलर ने बाइक को टक्कर मारते हुए टैंकर में जा घुसी। मानपुर के पास हादसे में 4 श्रद्धालुओं की मौके पर मौत हो गई। जबकि, 17 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें इंदौर के एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटनाग्रस्त सभी लोग महाकाल दर्शन कर लौट रहे थे।

पुलिस ने बताया कि सभी श्रद्धालु महाराष्ट्र के कर्नाटक गांव से उज्जैन आए थे। बाबा महाकाल के दर्शन कर वह ट्रैवलर से लौट रहे थे, तभी शुक्रवार तड़के करीब 3 बजे एक्सीडेंट हो गया। 17 घायलों को एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक बच्चा पीआईसीयू में एडमिट है। शेष का अन्य वार्डों में उपचार चल रहा है।

मानपुर पुलिस के मुताबिक, सड़क हादसे में बाइक सवार हिमांशु और शुभम की भी मौत हो गई है। हिमांशु धरमपुरी और शुभम सेंधवा का रहने वाला है। साथ ही ट्रैवलर सवार दो महिलाओं ने इस हादसे में जान गंवाई है। पुलिस मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी में रखवा दिया है।

Knn Media
Author: Knn Media

Media team

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल