



मुंबई में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia), सोशल मीडिया इन्फ़्लुएंसर अपूर्वा मखीजा, कॉमेडियन समय रैना (Samay Raina) और उनके शो इंडियाज़ गॉट लेटेंट (India’s Got Latent Controversy) के आयोजकों के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज की गई है। आरोप है कि शो में ‘अभद्र भाषा’ का इस्तेमाल किया गया है।
इंडियाज़ गॉट लेटेंट विवादित शो को लेकर मुंबई कमिश्नर और महाराष्ट्र महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई है। यह शिकायत शो में इस्तेमाल की गई अभद्र भाषा को लेकर है। शिकायतकर्ताओं ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
इस शो में कॉन्टेंट क्रिएटर आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह, अपूर्वा मुखीजा और रणवीर इलाहबादिया शामिल थे। आरोप है कि रणवीर इलाहाबादिया ने इस एपिसोड में मां-पिता के संबंधों पर आपत्तिजनक कॉमेंट किया था, जिसकी सोशल मीडिया पर खूब आलोचना हो रही है।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हर किसी को बोलने की आजादी है, लेकिन हमारी आजादी तब खत्म हो जाती है जब हम दूसरों की आजादी का हनन करते हैं। उन्होंने कहा कि अगर ऐसी कोई बात होती है, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।
राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व प्रमुख और राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वीडियो बहुत चौंकाने वाला है और ऐसे चुटकुले अन्य लोगों को प्रभावित करते हैं जो इस तरह की क्रिएटिव चीजों में लगे हों।

Author: Knn Media
Media team