मध्य प्रदेश: जबलपुर में भीषण सड़क हादसे, 7 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के सिहोरा में एक भीषण सड़क हादसे में 7 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब एक ट्रैवलर गाड़ी में सवार श्रद्धालु प्रयागराज से लौट रहे थे और सामने से आ रहे एक ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई।

पुलिस के अनुसार, यह हादसा सिहोरा तहसील के मोहला और बरगी के बीच में हुआ। बताया जा रहा है कि सिहोरा के मोहला पुल से गलत दिशा से आ रहे सीमेंट से भरे ट्रक के चलते यह हादसा हुआ।

इस हादसे में ट्रैवलर में सवार 7 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुछ लोगों के फंसे होने की जानकारी भी सामने आई है। प्रशासनिक और पुलिस के अमले के द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ट्रैवलर गाड़ी में सवार सभी श्रद्धालु आंध्र प्रदेश के रहने वाले थे और वे कुंभ में स्नान करने प्रयागराज गए हुए थे।

जबलपुर के कलेक्टर दीपक सक्सेना और एसपी संपत उपाध्याय के अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं और राहत और बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं। फिलहाल हादसे में 2 से 3 लोगों के घायल होने की भी जानकारी सामने आई है, जिन्हें सिहोरा तहसील के सरकारी अस्पताल और जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल रवाना किया गया है।

Knn Media
Author: Knn Media

Media team

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल