इंदौर की प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

बाणगंगा क्षेत्र के टिगरिया बादशाह के अवंतिका नगर में आज सुबह लिपिक्स ग्राप्स प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लग गई, जिसने पास की एक इंक फैक्ट्री और कोयला फैक्ट्री को भी चपेट में ले लिया। आगजनी के बाद चारों तरफ काला धुआं फैल गया था, जिसके कारण दमकलकर्मियों को काफी मशक्कत करना पड़ी। इंक फैक्ट्री में ड्रम फूूटने के कारण धमाके होते रहे।

मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह 8 बजे के करीब टिगरिया बादशाह में प्रोग्रेसिव गार्डन के पास प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने उग्र रूप धारण कर लिया। आग इतनी तेजी से फैली कि उस पर नियंत्रण पाने के लिए दमकलकर्मियों को काफी मशक्कत करना पड़ी। आग बुझाने के लिए लक्ष्मीबाई नगर, गांधी हॉल, मोती तबेला तथा सांवेर रोड फायर स्टेशन से गाडिय़ां बुलवाना पड़ीं। फैक्ट्री में बड़ी दीवार को जेसीबी से तोड़ा गया, तब जाकर रास्ता बना और आग बुझाने का कार्य शुरू हुआ। आग की तीव्रता का अंदाज इस बात से लगाया जा सकता है कि आग की लपटें दूर से दिखाई दे रही थीं। काला धुआं फैल गया था। इंक फैक्ट्री की दूसरी मंजिल तक आग फैल गई थी। बताया जा रहा है कि जबलपुर के किसी पटेल की ये फैक्ट्री है। पास में एक केमिकल फैक्ट्री भी थी, जिसे बचा लिया गया। आग कैसे लगी इसका कारण ज्ञात नहीं हो पाया है। आग पर नियंत्रण पाने के लिए करीब 2 लाख लीटर पानी का उपयोग किया गया। इसी प्रकार सुबह पालदा क्षेत्र में एक मकान में आग लग गई, जिसमें गृहस्थी का सामान जल गया। मकान कुछ समय से बंद पड़ा था।

Knn Media
Author: Knn Media

Media team

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल