



अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे 104 भारतीयों को पिछले हफ्ते अमेरिका ने भारत भेजा था। आज भी 119 भारतीयों को लेकर एक विमान अमृतसर पहुंचेगा, जिनमें 67 पंजाबी हैं। कल रविवार को भी 157 भारतीयों को लेकर एक विमान आ सकता है। इन भारतीयों को अमृतसर में उतारे जाने पर पंजाब की आप सरकार ने ऐतराज जताया है।
पिछले हफ्ते अमेरिका से खदेड़े गए 104 भारतीयों में 33 गुजराती भी थे, जो कि अब अंडरग्राउंड हो गए। इनमें 7 परिवारों के 21 लोग हैं, लेकिन 18 का एड्रेस अलग बताया जा रहा है। एक परिवार ने दावा किया कि पुलिस ने उन्हें किसी से भी बात न करने की हिदायत दी है।

Author: Knn Media
Media team