



इंदौर के यशवंत क्लब पर करोड़ों की टैक्स चोरी और घोटाले का आरोप लगा है। कांग्रेस नेता राकेश सिंह यादव ने क्लब पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिनमें टैक्स चोरी और अवैध तरीके से सदस्यता बेचने के आरोप शामिल हैं।
कांग्रेस नेता के दावे के मुताबिक, यशवंत क्लब के पास कुल 15.09 एकड़ जमीन है, लेकिन नगर निगम में सिर्फ 9.12 एकड़ का रिकॉर्ड दिखाया गया है। करीब 5.97 एकड़ जमीन पर बीते 50 साल से टैक्स नहीं चुकाया गया, जिससे अनुमानित 12 से 15 करोड़ रुपए की टैक्स हेराफेरी हुई है। इसके अलावा, क्लब पर ‘मिस द बस’ योजना के जरिए सदस्य बनाने और करोड़ों का हेरफेर करने के आरोप भी लगाए गए हैं। कांग्रेस नेता ने इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है। क्या करोड़ों की टैक्स चोरी और घोटाले की परतें खुलेंगी? क्या क्लब की लीज रद्द होगी? ये देखना होगा क्या मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव इस शिकायत पर किस तरह का एक्शन लेते हुए नजर आते हैं।

Author: Knn Media
Media team