



बिहार के किशनगंज जिले में भूमि सर्वे को लेकर KNN मीडिया के जिला रिपोर्टर ब्यूरो मोहम्मद शामसद ने पोठिया अंचल अधिकारी से महत्वपूर्ण सवाल पूछे। उन्होंने आदिवासी जनजाति और भूमिहीनों के लिए सरकार के आदेश के बारे में पूछा, जिसके जवाब में अंचल अधिकारी ने कहा कि भूमिहीनों को सरकार के आदेश के अनुसार जमीन दी जाएगी।
इस दौरान सीपीआईएम के नेता अबुल कलम आजाद, अजीज आलम, बिसु मुर्मू, सोम मरडी, रोमिला मुर्मू, जोहान सोरेन और अन्य लोग मौजूद थे। यह खबर बिहार में भूमि सुधार और आदिवासी अधिकारों के मुद्दे को उजागर करती है।

Author: Knn Media
Media team